सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर निगम चुनाव, 2020 (राजस्थान ) जोधपुर, कोटा और जयपुर

                                  नगर निगम चुनाव, 2020                                         जोधपुर कोटा जयपुर                                                   ‘आज का वोटर’ ‘यह पब्लिक सब जानती है’ हमारे यहाँ नगर निगम चुनाव का रंग अपने चरम पर पहुच रहा है जोकि दो चरण में होने जा रहा है 29 october और november 1, 2020. वोटर मोटे तोर पर दो पार्टियों में बटा दिख रहा है BJP और Congress. वेसे इस बार निर्दलीय भी मुकाबले में है हर बार होते है इस बार जायदा है हो भी क्यों ना बड़े नेता अपने चहेतों ticket देना या फिर साथ वाले का ऊपर चड़ना या फिर पुरानी आदवत निकला कुछ भी हो सकता है वेसे इन So Called बागियों के जितने पर ना पार्टी को इनमे शामिल करने में एतराज़ होगा ना इन्हें फिर से पार्टी join करने में जो कल तक एक दुसरे को बुरा भला कह रहे थे. शायद इसे ‘घर वापसी कहते है’ वोटर सब जनता है फिर इन्हें क्यों गाली देता है ? चुन तो वोटर रहा है ना क्या हम सेन्टर पॉलिटिक्स को नहीं नहीं देखते जो वहा होता है वही यहाँ भी होता है, किसी को किसी से कोई मतलब नहीं है सिर्फ Seat (सत्ता) से मतलब है केसे भी मिले इसमे